जन अभियान की जानकारी डिजिटल किसान कल्याण महिला जागरूकता पशुपालन इत्यादि की जानकारी प्रदान करते S D M कुमार..

फ्लैश न्यूज मध्य प्रदेश सामाजिक समाचार

खाचरोद । जन अभियान परिषद मध्य प्रदेश की ओर से डिजिटल सेवाओं के बारे में जानकारी हेतु एक आयोजन जनपद पंचायत खाचरोद के सामुदायिक भवन में कैंप आयोजित कर दी
साथ ही उन्नत सुविधाएं, किसान कल्याण और महिला जागरूकता के बारे में RBI की और से बागवानी खेती व पशुपालन और उन पर बैंक द्वारा पूर्ण लोन देने हेतु किसानों को अग्रेषित किया
महिलाओं को सुरक्षित एवं दृढ़ संकल्पित हेतु भी सुझाव दिए गए
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खाचरोद एसडीएम पुरुषोत्तम कुमार रहे l अध्यक्षता ब्लॉक समन्वयक मुकेश कटारिया ने की l किसान नेता बल्लू गुर्जर ने उक्त बिन्दुओ पर प्रकाश डालते हुए किसान उवा व आम जन को जानकारी प्रेषित की l
कार्यक्रम से पूर्व नागरिक सुविधा केंद्र (स्थान – LIC कार्यालय दूसरी मंजिल) का उद्घाटन किया गया

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *