जबरेश्वर सेना की सतर्कता से गोवंश की गाड़ी पकड़ी
देपालपुर/ क्षेत्र मे लगातार गोवंश की तस्करी की घटनाएं बढ़ रही है जबरेश्वर सेना के के कार्यकर्ता सदैव इस तस्करी को अंकुश लगाने का प्रयास कर रहे है इसी कड़ी मे , विगत रात्रि पुनः छोटा हाथी वाहन क्रमांक – MP.67.G.0171 जबरेश्वर सेना के कार्यकर्ताओ को संदिग्ध स्थिति मे दिखाई दी जबरेश्वर सेना के सैनिको ने उनका पीछा कर पिपलोदा मे पकड़ी और गाड़ी जब पकड़ी तब गाड़ी मे देखने के पश्यात गाड़ी मे 3 गौ माता दयनीय स्थिति मे भर रखी थी, तुरंत गाड़ी को देपालपुर पुलिस थाने ले जाकर 2 आरोपियों सहित उनके सुप्रत की एवं सभी गौ माता को व्यवस्थित गोतमपुरा गौशाला मे छोड़ कर उक्त वाहन पर कार्यवाही हेतु पुलिस को सम्पूर्ण जानकारी दी
एवं पुलिस प्रशासन को रात्रि गस्त को सुचारु रूप से करने का एवं गौ तस्करी पर अंकुश लगाने का निवेदन किया इस कार्य के लिए सभी जबरेश्वर सैनिको का संरक्षक राजेंद्र जी चौधरी ने अभिनंदन किया

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।