देपालपुर जबरेश्वर सेना प्रमुख राजेंद्र चौधरी पहलवान द्वारा आदिवासी जननायक टंट्या मामा की जयंती आदिवासी भाइयों के बीच जाकर मनाई व आदिवासी समाज बंधुओं का सम्मान किया इस अवसर पर सामाजिक समरसता जिला ग्रामीण प्रमुख हरिराम सोलंकी ने कहां की टंट्या मामा वह जननायक थे जिनसे अंग्रेज डरते थे और अंग्रेजों से सारी दुनिया डरती थी
जबरेश्वर सेना प्रमुख राजेंद्र चौधरी ने इस अवसर पर कहां की टंट्या मामा आदिवासियों के रॉबिनहुड थे देश की आजादी के लिए अट्ठारह सौ सत्तावन के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में टंट्या मामा की महत्वपूर्ण भूमिका रही टंट्या मामा से अंग्रेज नाम से ही डरते थे वह चमत्कारिक पुरुष थे भारत के इतिहास में उन्हें सदा याद रखा जाएगा वह बिना साधन से अंग्रेजों से लड़े देश की सेवा की व आदिवासी समाज की रक्षा की इस अवसर पर आदिवासी बंधु पूर्व पार्षद नानू सिंगार शैतान सिंह डामर अंबाराम भूरिया नारायण सिंह मंडलोई मांगीलाल मंडलोई आदि का केसरिया दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया सैकड़ों की संख्या में कार्यक्रम में लोग उपस्थित थे

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।