लोकतंत्र उद्धघोष आकाश चौकसे-इंदौर प्राधिकरण द्वारा ऐसे तो 11 फ्लायओवर निर्मित करवाए जाएंगे,
मगर इनमें से लगभग आधा दर्जन फ्लायओवरों का निर्माण विधानसभा चुनाव से पहले शुरू करवाने का लक्ष्य रखा गया है।
प्राधिकरण लवकुश चौराहा पर बनने वाले डबल डेकर ओवरब्रिज का भूमिपूजन मुख्यमंत्री के हाथों करवाएगा। यह इंदौर का सबसे महंगा ओवरब्रिज रहेगा।
प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा का कहना है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप लवकुश चौराहा पर डबल डेकर फ्लायओवर निर्मित करवाया जाएगा, जिसके लिए पिछले दिनों टेंडर बुला लिए हैं, जिसमें अनुमानित लागत 140 करोड़ रुपए आंकी गई है और यह इंदौर का सबसे महंगा और महत्वपूर्ण फ्लायओवर रहेगा।
इससे एमआर-10 से सुपर कॉरिडोर, बाणगंगा से उज्जैन रोड के बीच 2 लाख से अधिक वाहनों की आवाजाही सुगम हो सकेगी। यह अपने तरह का इंदौर ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश का सबसे विशाल अनूठा डबल डेकर ओवरब्रिज रहेगा। इसके साथ ही प्राधिकरण ने पिछले दिनों 200 करोड़ से अधिक के अन्य फ्लायओवरों को भी मंजूरी दी है, जिसमें खजराना, भंवरकुआ चौराहा के फ्लायओवर भी शामिल हैं। वैसे तो प्राधिकरण लगभग 11 फ्लायओवर बनवा रहा है, ताकि सभी प्रमुख और यातायात के लिए सघन चौराहों पर इन फ्लायओवरों के निर्माण से यातायात जाम से मुक्ति मिल सकेगी। जैसे अभी पिपल्याहाना और बंगाली फ्लायओवर बन जाने से उस हिस्से का यातायात अत्यंत सुगम हो गया है। इसके अलावा टीपीएस योजनाओं में आने वाली मास्टर प्लान सहित अन्य सडक़ों का निर्माण भी प्राधिकरण करवा रहा है, तो एमआर रोड के निर्माण में भी तेजी लाई जा रही है।

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।