जिलास्तरीय चयन स्पर्धा में बालिका वर्ग कबड्डी में धरमपुरी ब्लाक की टीम बनी विजेता

खेल खबर फ्लैश न्यूज मध्य प्रदेश

संभाग स्तरीय चयन स्पर्धा के लिए टीम भी की गई घोषित

लोकतंत्र उदघोष आकाश कुशवाह नालछा :- मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता के तहत जिला स्तरीय चयन स्पर्धा धार के डीआरपी लाइन मैदान पर आयोजित की गई जिसमें जिले के सभी विकासखंडो के बालक एवं बालिका दोनो ही वर्गो के खिलाड़ियों ने भाग लिया बालिका वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता में धरमपुरी ब्लाक के धामनोद की सेवन स्टार क्लब की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए फाइनल में गंधवानी ब्लाक की टीम हो पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया विजेता धरमपुरी ब्लाक की टीम की पांच खिलाड़ी जिनमे प्राची यादव,दिव्या कर्मा,दिव्यानी चौहान,श्रुति पाटीदार,श्रद्धा पाटीदार,एवं नालछा ब्लाक की एनसीए टीम की रानी विष्णु राठौड़,उपविजेता गंधवानी ब्लाक की टीम से रानी दिनेश,आशा विश्राम,प्रियंका नरसिंह,बाग ब्लाक से रंजना रमेश एवं रचना किशोर व कुक्षी ब्लाक से बसंती जगदीश सहित कुल 12 बालिकाओं का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है विजेता ओर उपविजेता टीम को अतिथियों द्वारा मैडल,ट्राफी ओर प्रमाणपत्र भेंट कर सम्मानित किया गया खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला अधिकारी राजेश शाक्य,धरमपुरी ब्लाक समन्वयक मांगी मुजाल्दे,नालछा समन्वयक पूजा गुप्ता,गंधवानी समन्वयक नीतू सोनी,बॉग समन्वयक सुमित्रा चोहान,कुक्षी समन्वयक दयाराम कनेल,धार जिला क्रिकेट एसोसिएशन उपाध्यक्ष निखिल ग्वाल,विजेता सेवन स्टार क्लब कोच जयेश पाटीदार एवं क्रिश अंबेकर,आदि ने चयनित सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *