जीवन के विभिन्न पहलुओं को बयां करती, रुपभेद प्रर्दशनी का आयोजन शासकीय ललित कला महाविद्यालय में किया गया

इंदौर फ्लैश न्यूज ब्रेकिंग न्यूज़ मध्य प्रदेश मनोरंजन सामाजिक समाचार

सी. एल. जैन इंदौर। कला वह माध्यम हैं, जिसके द्वारा एक कलाकार अपनी कला से समाज के विभिन्न पहलुओं को केनवास पर रंगों से उकेरते है। ऐसी ही एक कला प्रदर्शनी रूपभेद का तीन दिवसीय आयोजन शासकीय ललित कला महाविद्याल में किया गया।जिसमे कलाकारों ने अपनी कला के माध्यम से केनवास पर विभिन्न कृतियां, और रुपभेद के आर्ट प्रस्तुत किए।
वर्षो से चली आ रही प्रथा को आगे बढ़ाते हुए मीरा गुप्ता द्वारा ‘मीरा सम्मान’ से आदित्य चड्डार मयंक बांगर और दीपा धीमान को पुरस्कृत किया गया। अंत में सभी उपस्थित अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी का उदघाटन वरिष्ठ कलाकार अपर्णा बिदासरिया , विशेष अतिथि कल्पना जोकरकर,
विवेक सिन्हा , कलाकार मीरा गुप्ता जनभागिदारी अध्यक्ष आशीष हार्डिया तथा महाविद्याल के प्राचार्य अरुण मोरोने जी द्वारा किया गया । कार्यक्रम का संचालन गुंजन लड्डा और डॉ प्रणव भट्टी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना, दीप प्रजवलन तथा माल्यार्पण कर प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ।
तथा सभी विशिष्ठ व विशेष अतिथियों ने कला के विषय में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया ।

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *