झारडा नगर में दीक्षार्थी भाई बहन का वर्षी दान का भव्य वरघोड़ा निकाला गया

धर्म कर्म फ्लैश न्यूज मध्य प्रदेश सांस्कृतिक

जगह-जगह किया गया भव्य स्वागत

झारडा राहुल पोरवाल

मंगलवार को जैन श्री संघ द्वारा दीक्षार्थी बहन खुशी चंद्रावत एवं भाई अमन चंद्रावत का वर्षी दान वरघोड़ा परम पू साध्वी वर्या कमल प्रभा श्री जी की निश्रा में जैन मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से निकाला गया । अन्य समाज के साथ साथ जैन समाज द्वारा नगर मे भव्य स्वागत किया गया । वरघोड़े में जैन समाज के साथ गायत्री परिवार की महिलाओं ने भी उत्साह से भाग लेकर कार्यकम का गौरव बढ़ाया । इस अवसर पर भादवा श्री संघ एवं इन्दोख श्री संघ भी उपस्थित था । वर घोड़ा का समापन गौतम लब्धि गार्डन में हुआ जहां पर धर्म सभा हुई पश्चात दोनों दीक्षार्थी भाई बहन का एवं उनके माता पिता का जैन श्री संघ द्वारा एवं चौमुखा महावीर नवयुवक मंडल एवं महिला मंडल ने भी बहुमान किया गया । उसके पश्चात स्वामी वत्सल्य हुआ कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रकाश चंद्र चौरडिया पारसमल चौरडिया सुरेश चंद्र जी चौरडिया विजय सोनी प्रभुलाल जी रामसना धर्मेंद्र चोरडिया, मानमल मेहता, बाबूलाल जैन राजेश चौरडिया सिध्दार्थ चौरडिया सुधीर रामसना , नितिन सोनी, नयन चोरडिया अनिल रामसना रूपेश रामसना, विनोद जैन आदि उपस्थित थे।

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *