बाग /:- जननायक वीर क्रांति सुर्य राष्ट्र की आजादी के क्रांतिकारी टंटया मामा भील की आज शहादत दिवस पर,वनवासी कल्याण परिषद द्धारा संचालित,बाग स्थित महारानी दुर्गावती कन्या आश्रम मे,भोपाल से एक राष्ट्र प्रेमी विशेष यजमान के द्धारा, ठेठ वनवासी क्षेत्र बाग मे,पढ़नेवाली बालिकाओं के लिये,स्वेटर व चप्पलें दान स्वरूप भेजे गये थे।
इस सामग्री का वितरण आश्रम की संचालन समिति के अध्यक्ष रितेश काबरा, सचिव राहुल सिह राठौर, कोषाध्यक्ष चयन जैन सदस्य निलेश ठाकुर,, अधीक्षिका श्रीमती सुमित्रा सोलंकी, वनवासी कल्याण परिषद समिति के अध्यक्ष कालुसिंह मोरी,भारत गोहिल, पवन राठौर, विक्की सिसौदिया, रोहित भाई आदि ने,आश्रम मे उपस्थित सभी बालिकाओं को सामग्री का वितरण किया।स्वेटर व चप्पल पाकर सभी ने बडी प्रसन्नता व्यक्त कर, समिति एवं बालिकाओं ने,इस सराहनीय नेक कार्य के लिए,दानदाता का आभार माना।
सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।