ट्रेन में चादर से मुंह ढककर लूट करने वाले 4 लुटेरे गिरफ्तार विरोध पर ब्लेड या चाकू से करते थे वार

इंदौर कानून व्यवस्था क्राइम फ्लैश न्यूज ब्रेकिंग न्यूज़ मध्य प्रदेश शासन - प्रशासन

लोकतंत्र उद्धघोष: पंडित श्याम जोशी इंदौर — जीआरपी ने लंबी दूरी की ट्रेनों में वारदात करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से वारदात में इस्तेमाल किया जाने वाले ब्लेड और चाकू बरामद हुए हैं। सभी आरोपी कम पढ़े लिखे हैं और लंबी दूरी की ट्रेनों में घुसकर सोते हुए यात्रियों के साथ वारदात करते थे।

एसपी रेलवे निवेदिता गुप्ता ने बताया कि पकड़े गए आरोपी लूट के इरादे से ही ट्रेन में घुसते थे। यदि कोई यात्री वारदात के समय उठ जाता था तो उसे ब्लेड या चाकू मारकर गंभीर चोटें भी पहुंचाते थे। पुलिस इन आरोपियों से अन्य जानकारी भी निकालने में लगी है।

24 मार्च को हुई थी लूट
एसपी निवेदिता ने बताया कि 24 मार्च को जबलपुर निवासी पीड़ित गोपाल प्रसाद सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस के जनरल कोच में अपने परिवार के साथ उज्जैन से नरसिंहपुर की यात्रा के लिए निकले थे। रेलवे स्टेशन कालीसिंध से ट्रेन चलने के बाद चार आरोपी गोपाल की सीट पर पहुंचे और उनकी नाक व होठों पर चाकू मार दिया। उनके पास से लुटेरों ने करीब तीन हजार रुपए की लूट की और फरार हो गए। इस वारदात के बाद गोपाल की शिकायत पर पुलिस ने जीरो पर कायमी कर इंदौर जीआरपी को मामला सौंपा।

जीआरपी कर रही थी निगरानी
एक अन्य वारदात में भी इन्हीं में से आरोपी धर्मेंद्र की संलिप्तता पाई गई थी। इसमें साबरमती एक्सप्रेस के जनरल कोच में भी इसी प्रकार की वारदात कर आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद जीआरपी पुलिस द्वारा लगातार आरोपियों की तलाश की जा रही थी, जिसमें चार आरोपी पुलिस गिरफ्त में आए हैं। इनमें से राजेश उर्फ राजा बागरी निवासी उज्जैन, धर्मेंद्र डोडिया उम्र 21 साल निवासी देवास ,देवी सिंह चौहान निवासी देवास व राहुल परमार उम्र 22 साल निवासी शाजापुर ,को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों के पास से लूट की वारदात का सामान जब्त हुआ है। आरेपियों पर आधा दर्जन अपराध दर्ज हैं।

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *