तत्काल समाधान का केंद्र है लोक सेवा केंद्र…

खरगोन फ्लैश न्यूज ब्रेकिंग न्यूज़ मध्य प्रदेश सामाजिक समाचार

खरगोन:-वर्ष 2010 से जिले में 10 लोक सेवा केंद्र स्थापित है । ये सभी केंद्र चिन्हांकित शासकीय सेवाओं तत्काल सेवा के महत्वपूर्ण माध्यम बन गए है। इन दिनों 19 से 25 दिसम्बर तक #SushasanSapatah2022 मनाया जा रहा है। महेश्वर लोक सेवा केंद्र में नायब तहसीलदार कैलाश डामोर ने लोक सेवा केंद्र के कर्मचारियों को सुशासन दिवस पर शपथ दिलाई। श्री डामोर ने केंद्र का निरिक्षण कर समाधान एक दिवस के आवेदको को प्रमाण पत्र वितरित किये। यहां श्याम इंदर सिंह तोमर को आय व स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र का समाधान एक दिवस में किया गया। शपथ समारोह में इस अवसर पर सहायक ई-गवर्नेंस मैनेजर श्री राजेन्द्र मुकाती ,प्राधिकृत अधिकारी श्रीमती तारावती वर्मा व अन्य कर्मचारी सहित कई हितग्राही उपस्थित थे। इस अवसर पर एलईडी टीवी द्वारा वहा उपस्थित हितग्राहियों एवम नागरिकों को सुशासन संबधित प्रचार प्रसार किया गया।

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *