दूध मूहें बच्चे का चेहरा मां का आंचल पाकर खिला..

फ्लैश न्यूज बड़वानी मध्य प्रदेश सामाजिक समाचार स्वास्थ सेवा और आतिथ्य


बड़वानी 10 दिसम्बर 2022 बच्चा जब तक मां के आंचल में रहता है तब तक वह पूरी तरह सुरक्षित होता है ।एक छोटी सी मासूम सी डरी हुई बच्ची थी ,वह दिन भर मां के साथ रहना पसंद करती थी। पति-पत्नी के आपसी पारिवारिक विवाद में दूध मुही बच्ची को पति ने एक दिन पहले छीन लिया था। मां ने कंठ भरी हुई आवाज मे आंखों में आंसू आ गए और बोली मेरी बच्ची मुझे बहुत तकलीफ हो रही है आजा मै तुझे दुध पिला दू।
आवेदक मधु पति राजेंद्र हाल मुकाम बोकराटा ने पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में गुहार लगाई कि मेरे पति और ससुराल वालों के द्वारा झगड़ा, मारपीट कर मुझे घर से निकाल दिया। तथा मेरी दूध -मुही डेढ़ वर्ष की बच्ची को छीन लिया है ,मुझे मेरी बेटी दिलाई जाए। इस पर तत्काल सुनवाई कर थाना प्रभारी श्री विकास कपीस के आदेश से पुलिस परिवार परामर्श केंद्र की टीम के द्वारा बच्ची को मंगाकर माता के सुपुर्द किया गया। पुलिस परिवार परामर्श केंद्र की हेड साहब आशा डुडवे ,काउंसलर एवं पैरा लीगल वालंटियर श्रीमती अनीता चोयल के द्वारा दोनों पति-पत्नी की काउंसलिंग भी की गई तथा बच्चे को माता के सुपुर्द करवाया गया।

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *