देवास कलेक्टर गुप्‍ता ने की जिले के 17 साल के युवाओं से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील

फ्लैश न्यूज मध्य प्रदेश

 

देवास:-कलेक्टर
ऋषव गुप्‍ता ने जिले के 17 साल के युवाओं से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की है। कलेक्टर श्री गुप्‍ता ने कहा जिले 17 साल के सभी युवा मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जुड़वाएं। युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोडने के लिए जिले की सभी स्‍कूलों और कॉलेजो में कैम्‍प लगाये जा रहे है। जिसमें बीएलओं मतदाता सूची में नाम जोडने के लिए युवाओं से आवेदन लेंगे। नाम जुडवाने के लिए युवाओं को पासपोर्ट साईज फोटो, एड्रेस प्रुफ एवं आधार कार्ड की आवश्‍यकता होगी। निर्वाचन आयोग द्वारा 17 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं को मतदाता बनने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन जमा करने की सुविधा प्रदाय की है।
जिले के युवा वोटर हेल्‍पलाइन एप एवं एनवीएसपी पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है। नाम जुडवाने के लिए युवाओं को पासपोर्ट साईज फोटो, एड्रेस प्रुफ एवं आधार कार्ड की आवश्‍यकता होगी। युवा एक जनवरी 2023, एक अप्रैल 2023, एक जुलाई 2023 और एक अक्टूबर 2023 को 18 साल की आयु पूरी करता है तो वह अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिये आवेदन कर सकता है।18 वर्ष की उम्र होने पर उनका नाम मतदाता सूची में जुड जायेगा।

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *