आलोट (विनय निगम)अनुकंपा नियुक्ति ग्रेच्युटी एवं पेंशन की मांग को लेकर पीड़ित परिवार का धरना 7 वे दिन भी जारी रहा सोमवार को पीड़ित परिवार ने भाजपा मण्डल अध्यक्ष विक्रम सिंह आंजना को अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन दिया जिसमे उन्होंने बताया की मेरे पिता रमेश वर्रा की मृत्यु 2006 में हो गई थी वे राजस्व विभाग आलोट में सहायक वर्ग 3 कर्मचारी के पद पर पदस्थ थे
मेरे पिता की मृत्यु के बाद हम वारिसान को पेंशन, ग्रेच्युटी जीपीएफ, एवं अन्य स्वत्वो के भुगतान तथा अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाना थी लेकिन पिछले 15 वर्षों तक विभाग के चक्कर काट काट कर परेशान हो चुके हे लेकिन हमें आज तक न्याय नहीं मिला हमने शासन-प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगाई है और भाजपा मण्डल अध्यक्ष के नाते आप सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे है अतः आप हमारी मांग सरकार तक पहुंचाएं
इस पर भाजपा मंडल अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को आश्वासन देते हुए बताया कि आप की मांग शासन प्रशासन एवं सरकार तक पहुंचा कर
न्याय दिलवाऊगा
इस अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह सोलंकी जिला योजना समिति के पूर्व सदस्य अनिल भरावा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पुष्पराज सिंह सोलंकी सरपंच पर्वत मोरिया पप्पू सिंह गुर्जर आदि उपस्थित थे

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।