मुकेश प्रधान बहुप्रतीक्षित इंदौर शहर मेट्रो रेल परियोजना को उप नगरीय व ओद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर तक विस्तार करने से बढ़ती जनसंख्या के सड़क पर यातायात के दबाव को कम करने और बड़ी संख्या मे श्रमिक, कामगार, इंजीनियर, व्यावसायिक लोगों को सस्ता सुलभ आवागमन की सुविधाओं को ध्यान मे रखते हुए धार विधायक नीना विक्रम वर्मा ने विधानसभा मे परिवर्तित तारांकित प्रश्न क्र. 438 के अन्तर्गत उक्त माँग की थी। इस पर जवाब में नगरीय निकाय मन्त्री भूपेंद्रसिंह ने कहा कि इंदौर से पीथमपुर व्हाया महू तथा इंदौर से उज्जैन व्हाया सांवेर के मध्य रिजनल रेपिड ट्रांजिट सिस्टम की साध्यता के अध्ययन का कार्य दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड को प्रदाय किया गया है।
सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।