अंकित सिंह गिल
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं घने कोहरे ने लोगों की मुसीबतें और बढ़ा दी. हालांकि आज ठंड से हल्की राहत जरूर मिली है और सड़कों पर कोहरा ही कम दिखा. दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान फिलहाल 7 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. वहीं अधिकतम 17.5 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. दिल्ली में बीते दिन विजिबिलिटी 50 मीटर थी, जबकि आज कोहरा कम होने की वजह से विजिबिलिटी नॉर्मल बनी हुई है, जिससे लोगों को भी राहत मिली.
मौसम विभाग के मुताबिक ने कोहरे को लेकर अगले पांच दिनों का अलर्ट जारी किया है. अगले कुछ दिनों के लिए दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और अन्य इलाकों के लिए कोहरे का अलर्ट है. अगले कुछ घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है. इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में शीत लहर चलने की भी संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान कोल्ड डे की स्थिति कम होने की संभावना है और ये केवल कुछ इलाकों में देखा जा सकता है.

प्रधान संपादक
सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।