आकाश चौकसे *भोपाल प्रदेश सरकार ने नए साल पर एमपी के पुलिस अधिकारियों को बड़ा तोहफा दिया जा रहा है। जिसके सरकार ने आईपीएस अधिकारियों के इंक्रीमेंट के आदेश जारी कर दिए हैं। ये आदेश ऐसे अधिकारियों के लिए किया गया है जिन्होंने 1 जनवरी को अपनी सेवा के 13 साल पूरे कर लिए हैं। तो चलिए बिना देरी करें आप भी चेक करें अपना नाम।
क्या है आदेश —
आदेश के अनुसार भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को उनके द्वारा 1 जनवरी को 2023 पर अपनी अर्हकारी सेवा के 13 साल पूरे करने पर भारतीय पुलिस सेवा के प्रवण श्रेणी वेतनमान मैट्रिक्स 13 में 13 में 123100 से 215900 मे प्राधिकृत करने की स्वीकृति प्रदान की जाती है।इंक्रीमेंट के बाद अधिकारिेयों की सैलरी लगभग डबल हो जाएगी। आपको बता दें इस इंक्रीमेंट में करीब 23 अधिकारियों के नाम शामिल हैं।

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।