देख कर भी अनदेखा कर रही सरकार व प्रशासन, मोत की नाव पर सवार होने को मजबूर ग्रामीण
खरगोन:-संजय यादव बाबा
खरगोन जिले के बड़वाह ब्लाक सनावद के समीप ग्राम खनगांव और खेड़ी के बीच स्थित बाकुर नदी पर पुल निर्माण हेतु प्रस्तावित स्थल का कई बार ग्रामीणों द्वारा मिन्नते करने के बाद विधायक सचिन बिरला ने दौरा किया है। विधायक ने अधिकारियों व ग्रामीणों के साथ पुल निर्माण स्थल को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की। जिला कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ के निर्देश पर अधिकारियों का दल ग्राम खनगांव पहुंचा था।
पुल नहीं होने के कारण ग्रामीण और विद्यार्थी मजबूर ट्यूब पर सवार होकर नदी करते है पार
उल्लेखनीय है ग्राम खनगांव और खेड़ी के बीच बांकुर नदी पर पुल नहीं होने के कारण ग्रामीण और विद्यार्थी ट्यूब पर सवार होकर बांकुर नदी पार करते हैं।
इससे हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। वर्षों पुरानी पुल निर्माण की समस्या का समाधान नहीं होने के कारण ग्राम खनगांव और खेड़ी के निवासियों ने गत सांसद चुनाव में मतदान बहिष्कार किया था।
समाजसेवी बच्चूसिंह पंवार ने कहा कि जब तक ग्राम खनगांव और खेड़ी के बीच पुल और एप्रोच सड़क नहीं बन जाती तब तक आगामी चुनावों में भी मतदान का बहिष्कार जारी रखा जाएगा।
विधायक बिरला ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि बांकुर नदी पर पुल और सात सौ मीटर लंबी एप्रोच रोड के निर्माण हेतु जिला कलेक्टर और जिला पंचायत के सीईओ से विस्तारपूर्वक चर्चा की गई है और पुल तथा सड़क का निर्माण कार्य जल्दी ही शुरू होगा। विधायक ने अधिकारियों से पुल निर्माण की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।