नवाणु तपस्या के पूर्ण होने पर हर्ष के साथ स्वागत

आध्यात्म इंदौर धर्म कर्म मध्य प्रदेश

देपालपुर निप्र। नगर जैन श्वेताम्बर समाज के वरिष्ठ नगर सेठ कमल कुमार, इंदरमल मंडोवरा की बेटियां रुची मंडोवरा और संयमी मंडोवरा के छट्ठ तपस्या और नवाणु तपस्या के पूर्ण होने की खुशी में परिवार तथा समाजजनों की तरफ से उनके आगमन पर बड़े ही हर्ष के साथ स्वागत किया गया। गुजरात में स्थित जैनियों का पावन तीर्थ पालीतना (गिरिराज) प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ दादा की नगरी हैं। यहाँ आदिनाथ भगवान पर्वत पर विराजमान हैं 3600 गिरी (सीढियों) को पार करके दादा का दरबार आता हैं। ऐसी 3600 गिरीयों को 108 बार चढना और उतरना एक ही समय भोजन करते हुए ऐसी 99 नवाणु यात्रा और 9 नवटुंक करके 108 यात्रा करना और 2 दिन का निर्जल उपवास करके सात यात्रा करना। अनुकूल और प्रतिकूल हर मौसम में भी ऐसी कठिन तपस्या करके 50 दिनों के बाद अपने नगर लौटने पर दोनों बहनों का स्वागत ढोल ढमाको के साथ बड़े ही ठाठ बाठ से और उत्साहपूर्वक किया गया।

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *