नारायण नारायण
होली 2023 जानिए पर्व काल, शुभयोग एवं राशी अनुसार रंग एवम् समृद्धि के लिए विशेष उपाय
ज्योतिर्विद राघवेंद्ररविश राय गौड़ से :-
समूचे भारत वर्ष में होली के त्योहार का विशेष महत्व है. फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन होलिका दहन और होली की पूजाकी जाती है. वहीं, उसके अगले दिन यानी चैत्र प्रतिपदा तिथि को रंग खेला जाता है. बता दें कि इस बार होली का त्योहार 8 मार्च और होलिका दहन 07 मार्च के दिन किया जाएगा. आइए जानते है विस्तृत रूप में !
कब है होलिका दहन?
सनातन पंचाग के अनुसार, फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि 06 मार्च दिन मंगलवार को शाम 04 बजकर 17 मिनट पर प्रारंभ होगी और इस तिथि का समापन 07 मार्च दिन बुधवार को शाम 06 बजकर 09 मिनट पर होगा. फाल्गुन पूर्णिमा तिथि में प्रदोष काल में होलिका दहन होती है. ऐसे में इस साल होलिका दहन 07 मार्च दिन मंगलवार को है.
होलिका दहन के दिन 07 मार्च को भद्रा सुबह 05 बजकर 15 मिनट तक है. ऐसे में प्रदोष काल में होलिका दहन के समय भद्रा का साया नहीं रहेगा.
कब मनाई जाएगी रंगों वाली होली?(धुलेंडी)
होली का पर्व चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मना

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।