लोकतंत्र उदघोष:-जगदीश चौधरी
दसई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दसई एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरमंडल में दिनांक 24/11/2022 गुरुवार को नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन जिला अंधत्व निवारण समिति धार ,प्रतिभा सिंटेक्स सीएमसी ट्रस्ट एवं मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ ,चोइथराम नेत्रालय तलावली के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। शिविर में नेत्र परीक्षण (नैत्र चिकित्सा सहायक )प्रियंका साधु द्वारा किया गया। शिविर में 35 मोतियाबिंद मरीजों का चयन निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु किया गया।शिविर में चयनित मोतियाबिंद मरीजों को वाहन द्वारा निशुल्क चोइथराम नेत्रालय तलावली इंदौर भेजा गया! शिविर में भोजन व्यवस्था ,वाहन व्यवस्था ,काला चश्मा, दवाइयां एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन के व्यवस्था निशुल्क रखी गई ,शिविर में मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ द्वारा मरीजों को बिस्किट एवं फल वितरित किए गए शिविर में मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर प्रदीप मालवीय एवं समस्त स्टाफ ने स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई I

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।