निशुल्क परिचय सम्मेलन आगामी दस एवं ग्यारह दिसंबर को..

इंदौर धर्म कर्म फेस्टिवल फ्लैश न्यूज मध्य प्रदेश सांस्कृतिक

✒ जय श्री परशुराम
✒ अखिल भारतीय खांडल विप्र महासभा का गरिमामई आयोजन
राजेश शर्मा

अखिल भारतीय ख़ांडल विप्र महासभा पुष्कर राजस्थान के तत्वावधान और महासभा अध्यक्ष श्री मोहनलाल जी बोचीवाल, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती मृदुला जी बीलवाल के मुख्य आतिथ्य में होने जा रहे निशुल्क परिचय सम्मेलन इंदौर १० एवं ११ दिसंबर की सफलता की कामना एवं शुभ संकल्प हृदय में लिए आयोजित करने जा रहा है ।
इंदौर संगठन अध्यक्ष , महिला अध्यक्ष , महिला कार्यकारिणी, युवा संगठन द्वारा भगवान शिव जी का अभिषेक और भगवान महाबली हनुमान जी चोला अभिषेक का पूजन प्रारंभ ( धार्मिक अनुष्ठान ) हो चुका है ।
भगवान श्री परशुराम जी से प्रार्थना है अखिल भारतीय ख़ांडल विप्र महासभा पुष्कर के तत्वावधान में होने वाले इस १० एवं ११ दिसंबर को नवयुवक युवती परिचय सम्मेलन में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप पधारकर इस कार्यक्रम को अपना अमूल्य आशीर्वाद दें और कार्यक्रम को सुसफल बनाए।
इंदौर शाखा सभा के दीपक एवं श्रीमति शालिनी रूथला ने समाजजनों से अपील की है कि पूरी आस्था और विश्वास है की आपके आशीर्वाद से समाज हित मैं हो रहे है इस निशुल्क परिचय सम्मेलन का उद्देश्य पूर्ण होगा।
ब्राह्मण समाज देश दुनिया में अपना सर्वोच्च एवं विशिष्ट स्थान बनाए हुए है ।और ऐसे पुनीत एवं अनुकरणीय आयोजनों को एक विकसित दिशा मिलती है ।
अपीलकर्ता
शाखा सभा इंदौर
महिला संगठन इंदौर
युवा संगठन इंदौर

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *