नींबू के हजार पौधे लगाकर 3 लाख रुपये की उपज ली,विकास यात्र में बताई अपनी कहानी..

खरगोन फ्लैश न्यूज ब्रेकिंग न्यूज़ मध्य प्रदेश व्यापार और उद्योग सामाजिक समाचार

ऑटो चालक सपने में भी नही सोचा था की हमारा भी पक्का मकान होगा

वनाधिकार योजना अंतर्गत लाभान्वित हुए हितग्राहियों को पट्टे वितरित कर हितलाभ दिया गया

लोकतंत्र उद्घोष-संजय यादव-खरगोन

बड़वाह जनपद के मेहताखेड़ी के मोहनलाल शिवराम ने पारम्परिक खेती छोड़कर उद्यानिकी खेती करने से हुए लाभ के बारे में विकास यात्रा में अपनी कहानी बयां की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 में उन्हें उद्यानिकी विभाग द्वारा 4 एकड़ में मनरेगा के अंतर्गत 1 हजार पौधे प्रदान किये गए थे। गतवर्ष पहली फसल से उन्हें 3 लाख रुपये का मुनाफा हुआ है। जबकि इस बार व्यापारियों द्वारा 1.50 लाख रूपये में सौदा किया गया है। मनरेगा योजना में इन्हें 5 लाख 12 हजार रुपये का अनुदान दिया गया था। शासन की योजना से जुड़कर हुए लाभ से वे बहुत खुश है। अब वे चीकु की बागवानी करने की योजना बना रहे हैं।
विधानसभा खरगोन के निवासी दो बच्चो के पिता पेशे से ऑटो चालक है। वे बता रहे है कि कभी सपने में भी नही सोचा था की हमारा भी पक्का मकान होगा लेकिन आज पीएम आवास योजना में लाभ मिलने से हमारा भी पक्का मकान बना है और वे अपने परिवार के साथ पक्के मकान में बहुत खुश है। विकास_यात्रा के दौरान उन्होंने अपनी कहानी अपने मुख से संवाद शिविर में रखी।
वंही विकास_यात्रा के दौरान जपं झिरन्या के ग्राम टोकनबेड़ा में आयोजित हितलाभ शिविर में वनाधिकार योजना अंतर्गत लाभान्वित हुए हितग्राहियों को पट्टे वितरित कर हितलाभ दिया गया।
विकास_यात्रा के दौरान विधानसभा कसरावद के ग्राम बोरांवा निवासी बुजुर्ग महिला शांता बाई शासन की जनहितैषी संबल,पात्रता पर्ची और पेंशन योजना से लाभान्वित होकर हुई बहुत खुश साथ ही विधानसभा भगवानपुरा के जनजातीय क्षेत्र ग्राम मांडवखेड़ा में विकास_यात्रा का अनोखे अंदाज में ग्रामीण जनों ने किया स्वागत। यहां बड़े उत्साह के साथ यात्रा पर पुष्प वर्षा कर ढ़ोल मांडल से कलश यात्रा निकाल कर थिरके।

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *