देपालपुर निप्र। नगर में अंतर्राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता पंडित प्रदीप मिश्रा के श्रीमुख से शिव महापुराण कथा के तीसरे दिन आयोजक कैलाश पटेल, पुत्र नरेश पटेल व दामाद राजेश मौर्य टेंट लगाने एवं अन्य व्यवस्था करने में असफल साबित हुये। पंडित मिश्रा की शिव महापुराण कथा सुनने की ऐसी दीवानगी महिला श्रद्धालुओं में देखी कि दो से तीन महीने के छोटे बच्चे को लेकर दो – तीन किलोमीटर तक चिलचिलाती धूप में कथा पंडाल तक पहुंची। कथा का मुख्य मार्ग बंद होने से नागरिकों में खासा आक्रोश आयोजक के खिलाफ जाहिर होते दिखाई दे रहा है। नागरिकों का कहना है कि आयोजक कैलाश पटेल द्वारा सभी चेकिंग व पार्किंग पॉइंट पर वालियेन्टर को तैनात किया जाना था वे कथा पंडाल के वीआईपी जोन में बैठकर कूलर की ठंडी हवा का लुफ्त उठा रहे थें इधर श्रद्धालु चिलचिलाती धूप में कथा श्रवण करने के लिए जगह ढूंढ रही थी टैंकरों का उबलता पानी पीने को मजबूर थे। हालांकि इस बात की भनक कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को भी लग गई इसलिए उन्होंने व्यासपीठ से सभी श्रद्धालुओं को पानी की बोतल लाने के लिए और चिलचिलाती धूप से बचने के लिए कहीं पर भी जगह मिले वहां बैठने के लिए कहा।
अन्य राज्य के श्रद्धालु हो रहे परेशान :- पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान के श्रद्धालु देपालपुर आ रहे हैं। उन्हें देपालपुर के बारे में जानकारी नहीं है कि कौन सी वस्तु कहां मिलती है कहां पर खाने पीने की जगह है। आयोजक कैलाश पटेल की हठधर्मिता के चलते श्रद्धालु परेशान हो गए हैं।
कैमरे नहीं होने से हो रही चोरियां :- देपालपुर नगर भरावसेरी में रहने वाली कुसुम ओमप्रकाश कुमावत की सोने की चेन कथा पंडाल से कटने का खबर मिल रहा है। दरअसल शिव महापुराण कथा की आरती के वक्त कुसुमबाई को लगा कि उसकी चेन कट चुकी है उन्होंने ने गर्दन को संभाला तो चेन नीचे कटी हुई मिली। इसी प्रकार दो पहिया वाहन चोरी के मामले भी सामने आ रहे हैं। जिन लोगों के साथ चोरी की घटना हुई है वह आयोजक को बुरी तरह से कोस रहे हैं कि आयोजक ने कैमरे क्यों नहीं लगवाए।
कथा में शामिल हुए सांसद विधायक :- पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में शामिल होने के लिए इंदौर सांसद शंकर लालवानी, विधायक विशाल पटेल कांग्रेस नेता। राधेश्याम पटेल पहुंचे। यहां उन्होंने कथा समाप्ति के बाद व्यासपीठ का पूजन कर आरती में भाग लिया।

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।