पचास प्रायवेट विद्यार्थियों ने किया स्वाॅट एनालिसिस, उनकी खूबियांे और कमियों पर की चर्चा, दिये सुझाव

फ्लैश न्यूज बड़वानी ब्रेकिंग न्यूज़ मध्य प्रदेश सामाजिक समाचार


बड़वानी 25 मई 2023/ शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्ग दर्शन प्रकोष्ठ के माध्यम से वोकेषनल कोर्स या व्यावसायिक पाठ्यक्रम व्यक्तित्व विकास के अध्यापन, पे्रक्टिकल, सीसीई आदि की व्यवस्था प्राचार्य डाॅ. एनएल गुप्ता के मार्गदर्षन में की जा रही है।
कार्यकर्ता प्रीति गुलवानिया एवं वर्षा मुजाल्दे ने बताया कि इसी संदर्भ में आज बी.ए. और बी.एससी. प्रथम वर्ष के पचास प्रायवेट विद्यार्थियों ने स्वाॅट एनालिसिस किया। स्वाॅट मूल्यांकन या आंकलन की एक तकनीक है, जिसके माध्यम से कोई संगठन या व्यक्ति अपनी शक्तियों या खूबियों, कमियों, अवसरों और चुनौतियों के बारे में जान सकता है और तदनुरूप खूबियों का लाभ उठाने और इनको अधिक बढ़ाने, कमियों को दूर करने, अवसरों का लाभ उठाने एवं चुनौतियां का सामना करने के उपाय खोजकर अपने लक्ष्य की प्राप्ति में सफलता प्राप्त करता है।
प्रत्येक विद्यार्थी से की चर्चा
स्वाॅट एनालिसिस की प्रक्रिया सम्पन्न करने वाले प्रत्येक विद्यार्थी से चर्चा करने के बाद डाॅ. मधुसूदन चौबे ने बताया कि अधिकांश युवाओं की खूबियां मेहनत करने की इच्छा, संघर्ष शीलता, परिवार का सहयोग, कम्प्यूटर का नाॅलेज आदि पाई गईं। जहां तक कमियों का प्रष्न है तो वे कम्यूनिकेषन करने में कमजोर, एकाग्रता और याददाष्त में कमी, धन का अभाव, मोबाइल और सोशल मीडिया का अधिक उपयोग आदि बताते हैं। उन्हें उनकी कमियों को दूर करने के लिए सुझाव दिये गये। सहयोग स्वाति यादव, तुषार गोले, सुभाष चौहान, पूनम कुशवाह, अंकित काग आदि ने दिया।

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *