परिवार नियोजन कार्यक्रम में आगर मालवा जिले की रैंकिंग प्रदेश में प्रथम

मध्य प्रदेश

 

युवराज सिंह चौहान आगर मालवा 16 दिसंबर। परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत आगर मालवा जिले की रैंकिंग प्रदेश में प्रथम रही है। माह अप्रैल से अब तक परिवार नियोजन कार्यक्रम की संख्या में जिला प्राप्त लक्ष्य का 69 प्रतिशत प्राप्त कर प्रदेश में पहले पायदान पर है। इस उपलब्धि पर कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े ने मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसएस मालवीय सहित इस कार्य से जुड़े स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी – कर्मचारियों को बधाई दी है।

मुकेश ने पुरुष नसबन्दी करवार परिवार नियोजन में अपना फर्ज निभाया —

शुक्रवार 16 दिसंबर को आगर मालवा जिले के रायपुरिया निवासी मुकेश गेहलोत ने परिवार नियोजन अन्तर्गत पुरूष नसबंदी करवाकर अपना फर्ज निभाया है। मुकेश ने बिना चीरा, बिना टांका के पुरूष नसबंदी की आसान विधि से बेहद प्रसन्न होकर अन्य पुरूषों को भी इस विधि का अपनाकर परिवार नियोजन में पुरूष भागीदारी को बढ़ाने का संदेश दिया है।

मुकेश कहते हैं कि उनको उप स्वास्थ केन्द्र रायपुरिया के पुरूष स्वस्थ्य कार्यकर्ता लक्ष्मीनारायण सिलोरिया ने प्रेरित किया एवं शासन निर्देशानुसार जनसंख्या नियंत्रण हेतु आयोजित किए जा रहे परिवार नियोजन कार्यक्रम के बारे में बताया। वे कहते है की आज 16 दिसंबर को जिला चिकित्सालय आगर में एनएसवी सर्जन एवं मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ अधिकारी डॉ. एस. एस. मालवीय द्वारा सफल नसबंदी ऑपरेशन किया गया। मुकेश कहते हैं कि आज उन्होंने परिवार नियोजन में पुरूष भागीदारी का फर्ज निभाया ।

50 हजार, पुरुषों की नसबंदी कर किया नया कीर्तिमान हासिल —

पुरूष नसबन्दी एन.एस वी. सर्जन एवं मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ अधिकारी डॉ. एस. एस. मालवीय द्वारा की गई। डॉ. एस. एस. मालवीय द्वारा वर्ष 1999 से निरंतर मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले में पुरूष नसबन्दी की जा रही, जो की डॉ. मालवीय को वर्ष 2005 में विश्व ख्याती प्राप्त एन.एस.वी. ऑपरेशन में उपलब्धि प्राप्त हुई एवं आज दिनांक तक 50 हजार पुरूषों की नसबंदी कर नया क्रीतिमान स्थापित किया है।

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *