प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय भीकनगांव द्वारा चल रहे तनाव मुक्त शिविर में शुभांगी दीदी ने कहा कि जीवन एक यात्रा है अंग्रेजी में जिसे जरनी कहते है । यात्रा दो प्रकार की होती है एक बाह्य एवं एक आंतरिक जीवन कि यात्रा । जरनी की अभिव्यक्ति करते हुए दीदी ने कहा कि जे से जज करना, ओ से ऑफर, यू से अर्जेंट किट, आर से रिजर्वेशन ,एन से न्यूनेस, इ से एंजॉयमेंट, यू से युथफुलनेस। आजकल हम घर में सब सुख सुविधा चाहते हैं बर्तन सेट, क्राकरी सेट, ज्वेलरी का सेट, सोफा सेट इन सब सेटो के बाद भी हमारा माइंड अपसेट रहता है माइंडसेट होता है परमात्मा की याद से। प्रेयर एवं मैडिटेशन में अंतर है प्रेयर में परमात्मा से बातें करते हैं एवं मैडिटेशन में परमात्मा से पावर लेते हैं । इस पांच दिवसीय शिविर का भीकनगांव तथा आसपास के हजारों लोगों ने लाभ लिया। भीकनगांव सेवा केंद्र संचालिका बीके रंजना बहन ने सभी को राजयोग मैडिटेशन सीखने का आह्वान किया । बीके प्रमिला बहन ने शुभांगी दीदी एवं आए हुए समस्त भाई बहनों का आभार माना । बीके शशांक, बीके कामिनी, बीके शताक्षी, उर्मिला माता, गोदावरी माता , प्रीति माता, राजकुमारी माता, बसंती माता इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
आदर्श विद्यार्थी जीवन
स्थानीय एजुकेशन पार्क स्कूल में छात्रों को दीदी ने व्याख्यान देते हुए कहा कि आदर्श विद्यार्थी जीवन के क्या लक्षण होने चाहिए तो सभी छात्रों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया प्रकट की । किसी ने एकाग्रता, किसी ने अनुशासन, किसी ने कड़ी मेहनत तो किसी ने शिक्षकों का सम्मान कहा । फिर दीदी ने कहा कि इन सब बातों को हम कैसे अपने अंतर्मन में लाएं । अनुशासन वास्तव में आंतरिक होना चाहिए एवं इन मूल्यों को राजयोग के द्वारा अपने जीवन में सरलता से धारण किया जा सकता है जब हम स्वयं को जान लेते हैं कि मैं एक चैतन्य शक्ति आत्मा हूं तब इन मूल्यों को परमात्मा की याद द्वारा आसानी से हम अपने जीवन में धारण कर सकते हैं । ब्रह्माकुमारी रंजना बहन ने बच्चों को राजयोग सीखने के लिए आश्रम पर आने का निमंत्रण दिया । योगेश भाई ने संस्था का परिचय दिया एवं आभार स्कूल प्राचार्य आशीष सर ने माना। स्कूल संचालक कुलदीप सिंह सोलंकी ने बच्चों को इन गुणों को अपने जीवन में धारण करने के लिए कहा। बीके कामिनी बहन, बीके धर्मेंद्र भाई एवं समस्त स्कूल स्टाफ कार्यक्रम में उपस्थित थे।

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।