बड़ावदा । शिरीष सकलेचा
पूज्य गुरुदेव श्री पूज्य श्री जिन चंद्र सूरी जी म सा के खतरगच्धीपति श्री पूज्य पद के 50 वर्ष पूर्ण होने पर पाटोत्सव 3 फरवरी से 5 फरवरी तक बड़ा उपासना रागनी चौक बीकानेर में ऐतिहासिक कार्यक्रम के साथ होगा। जिसको लेकर श्री संघ द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है। साथ ही 23 मार्च से 27 मार्च तक आगामी श्री पूज्य की उद्घोषणा एवं यति यतिनियो का दीक्षा महोत्सव उज्जैन, इंदौर और महिदपुर में होने जा रहा है। मार्च माह में दीक्षा के पूर्व मुमुक्षुओं का बड़ावदा आगमन संभावित है। इसी तारतम्य में बड़ावदा जैन श्री संघ को आमंत्रण देने हेतु बड़ा उपासरा खतरगच्छ श्री संघ के पदाधिकारी अजय धारीवाल ,नरेंद्र नाहर यश राखेचा यहां आए एवं सकल श्री संघ को भाव भरा आमंत्रण देते हुए सभी कार्यक्रमों में पधारने का निमंत्रण दिया। इस अवसर स्थानीय श्री संघ अध्यक्ष मानमल सकलेचा, दादावाड़ी ट्रस्ट अध्यक्ष पुखराज मल सकलेचा, प्रदीप मेहता, पुखराजमल सकलेचा, नरेंद्र सकलेचा आदि मौजूद थे।

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।