पी. जी. कॉलेज के वाणिज्य विभाग में एकाउंटिंग एंड टैली विषय पर विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन..

खरगोन फ्लैश न्यूज ब्रेकिंग न्यूज़ मध्य प्रदेश शिक्षा

संजय यादव
आज के बढ़ते व्यवसायीकरण में नित नए बड़े बड़े उद्योग व उनकी शाखाएं प्रदेश ही नही देश दुनिया मे आपने पांव पसार रहे है। ऐसे में इन उद्योगों को सफल व सुचारू रूप से प्रगतिशील बनाने के लिए पड़े लिखे और कर्मठ मेहनती लोगो की तो आवश्यकत है ही साथ मे अपने व्यापार का लेखा-जोखा रखने के लिए एक अच्छे चार्टर्ड अकाउंटेंट, कम्पनी सेकेट्री के अलावा दैनिक हिसाब किताब को व्यवस्थित रखने के लिए कुशल व आ अनुभवी लेखा अधिकारियों कहे अकाउंटेंट की भी आवश्यकता होती है जो पहले के मुकाबले आज के समय मे बढ़ने लगी है। लहले लेखा जोखा बहीखातों में लिखे जाते रहे है लेकिन आज के डिजिटल इंडिया मे हर छोटे बड़े हिसाब किताब को कम्प्यूटर में रखा जाने लगा है ऐसे में इन उद्योग व्यापार को सुचारू रूप से चलाने के लिए सबसे पहले एक लेखपाल की जरूरत होति है इसी को ध्यान में रखते हुए या विद्यार्थियों में विषय अनुसार जागरूकता लाने व वाणिज्य विषय की जानकारी देने के लिए विषय विशग्यो द्वारा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन में विश्व बैंक की अकादमिक उत्कृष्टता उन्नयन योजना (M.P.H.E.Q.I.P.) एवं IQAC के सहयोग से वाणिज्य विभाग द्वारा गुरुवार को विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रूप में सी.ए. शशि मित्तल एवं एकाउण्टिंग कस्लंटेंट मनीष पाटीदार ने व्याख्यान प्रस्तुत किया।


प्रथम मुख्य वक्ता मनीष पाटीदार ने विद्यार्थियों को टैली एवं एकाउण्टिंग विषय से अवगत कराया एवं भविष्य में ‘‘हमें कैसे और क्या करना है?‘‘ इस बारे में परामर्श दिया ।
द्वितीय वक्ता शशि मित्तल ने टैली एवं एकाउण्टिंग में व्यावसायिक लेखांकन से अवगत कराया । सी.ए. शशि मित्तल द्वारा बताया गया कि मार्केट में प्रशिक्षित अकाउंटेंट की भारी मांग हैं, विद्यार्थी आयकर, जी.एस.टी. एवं व्यावसायिक लेखांकन का व्यवस्थित प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त एक सम्मानजनक रोजगार प्राप्त कर सकते हैं ।


कार्यक्रम के संरक्षक डॉ. आर.एस. देवड़ा प्राचार्य एवं संयोजक डॉ. एस.डी. पाटीदार विभागाध्यक्ष वाणिज्य ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथि वक्ता का परिचय डॉ. सावित्री भगोरे एवं प्रो. जेनुलउद्दीन शेख जिलानी द्वारा किया गया एवं आभार डॉ. सोनू वर्मा ने ज्ञापित किया ।
कार्यक्रम में विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. ओ.एस. मेहता, डॉ. रुपेश जमरे, डॉ. दीपक ठाकुर, श्रीमती दुर्गा पाटीदार, श्रीमती सोनिका चौहान, प्रो. आयुषी पुरोहित सहित 200 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *