पुराना पोस्ट ऑफिस मार्ग पर सुने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने की चोरी.

क्राइम खरगोन फ्लैश न्यूज ब्रेकिंग न्यूज़ मध्य प्रदेश

खरगोन नगर के चहल-पहल वाले रहवासी क्षेत्र गोपीनाथ मंदिर रोड ताल में दिन में करीबन 12:30 से 3:00 के मध्य कोई अज्ञात बदमाश सूने मकान का ताला तोड़कर घर में घुसकर लोहे के पलंग पेटी का नकुचा तोड़कर कर गरीब मजदूर परिवार की रखे हुए वर्षों की मेहनत की गाड़ी कमाई के रुपए चोरी कर ले गए, सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा मामले में छानबीन शुरू करते हुए क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही हैl
रमेश पिता हरिराम माली निवासी झौटावद ने जानकारी देते हुए बताया कि आपकी शादी ताल नगर में होकर करीबन 10 सालों से अपने पत्नी परिवार सहित गोपीनाथ मंदिर रोड, पुराना पोस्ट ऑफिस मार्ग ताल मैं किराए के मकान में निवास करते हैं, पति-पत्नी मजदूरी का कार्य करते हैं जो भी मजदूरी के रुपए आते हैं उसमें से दैनिक उपयोग का खर्चा कर बचत की राशि घर के अंदर लोहे की पलंग पेटी में करीबन 10 सालों से एकत्रित कर रहे थे कि 24 दिसंबर को मकान मे 12:30 बजे के करीबन आपकी पत्नी मकान का ताला लगाकर गई हुई थी कि घर से दोपहर 3:00से 3:15 बजे उनको उनकी पुत्री का फोन आया कि मकान का दरवाजे का एक फाटक खुली हुई है ,वह घर पर समान अस्त-व्यस्त है , पीड़ित रमेश माली ने घर जाकर देखा तो लोहे की पलंग पेटी का नकुचा टूटा हुआ था , जिसमें करीबन पति-पत्नी की गाढ़ी कमाई की मेहनत मजदूरी की रुपया करीबन 300000 तीन लाख रुपए के लगभग अज्ञात बदमाश चोरी कर रुपए ले गए हैं ।सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा मौका मुआयना कर क्षेत्र के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं । उक्त मामले को लेकर ताल थाना प्रभारी नागेश यादव ने प्रसारण प्रतिनिधि वाहिद खान पठान को जानकारी देते हुए बताया कि मामला जांच में है और जल्द ही पुलिस को सफलता प्राप्त होगी।

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *