पूज्य श्री के द्वारा दान में आई 1 लाख के करीब राशि को मंदिर सौंदर्य करण हेतु पुनः समिति को लौटाया

फ्लैश न्यूज मध्य प्रदेश

लोकतंत्र उदघोष (राधेगुरु मोकड़ी)

नागदा जं.। ॐनिलाञ्न समाभासं रविपुत्रं यमाग्रजं
छाया मार्तण्ड सम्मभूतं तं नमामि शनैश्चरम् । लालघाटी कलसी बेरछा रोड़ पर नवनिर्मित श्री शनिदेव महाराज के दिव्य प्रासाद पर यज्ञाचार्य पण्डित श्री माधवप्रसादजी उपाध्याय के द्वारा श्री शनिदेव की दिव्य एवं भव्य प्रतिमा का तथा शिला और जगपाल भैरवजी का प्रतिष्ठापन कार्य सम्पन्न किया गया ।
इस पुनीत कार्य में कलसी, बेरछा,अलसी, बछोड़ा अटलावदा रजला बनवाड़ा तारोद ,चन्दोड़िया भीमपुरा ,राजपुरा आदि समस्त क्षेत्रीय भक्तजनों ने तन,मन,धन,से सहयोग प्रदान कर इस गरिमा मय कार्य के साक्षी बनें ।
श्री आचार्यजी ने आप सभी भक्तों के लिए श्री शनिदेव से उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की ।
शनि मन्दिर समिति के द्वारा एक विशेष जानकारी दी गई की श्री यज्ञाचार्य पण्डित माधवप्रसादजी उपाध्याय के द्वारा प्रथम भेंट 14001रुपये एवं भगवान शनिदेव को अन्नधीवास के गेहूँ की राशि पिच्चासि हजार आठसो सत्तर रुपये जो कि आचार्यजी के होते हैं परन्तु आप श्री ने उक्त राशि मन्दिर समिति को मन्दिर सोन्दर्यिकरण के लिए पुनः प्रदान की समिति पूज्यश्री का आभार प्रकट करती है ।
श्री शुभम्

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *