पूर्व विधायक जी को बधाई देते हुए गुजरात में ऐतिहासिक जीत कार्यकर्ता मोकड़ी
लोकतंत्र उदघोष (राधेगुरु मोकड़ी)
खाचरोद। ग्राम – मोकड़ी बड़े हर्ष उल्लास के साथ में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा माननीय पूर्व विधायक दिलीप सिंह जी शेखावत साहब स्वागत किया गया पुष्पमाला पहनाकर जिसमें खाचरोद ग्रामीण के कार्यकर्ता ग्राम मोकड़ी के उपस्थित होकर बधाई दी और गुजरात ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया उपस्थित नवीन टेलर दशरथ टेलर मुकेश पाटीदार महेश पाटीदार अनिल टेलर सुभाष पाटीदार दिनेश मुकाती राकेश पाटीदार सुरेश पाटीदार आदि सब उपस्थित होकर जहां पर आप लगातार संघर्ष करते रहे आपने जहां पर प्रभारी रहे वहां पर अपने संघर्ष किया अपने नेताओं को जिता कर नवीन टेलर ने आभार व्यक्त किया

राधेगुरु मोकड़ी
सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।