चौकी प्रभारी को 20 हजार रूपए की घूस लेते रंगे हाथों किया ट्रैप, 50 हजार की थी डिमांड
*झाबुआ:-जी हां सतना, रीवा सागर के बाद आज तीसरे दिन झाबुआ याने प्रदेश में हर रोज एक रिश्वतखोर आ रहा है लोकायुक्त के जाल में आंखिर कमजोरी किसकी सासन की या प्रशासन की जबकि मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी का सिलसिला जारी है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। कल सुभह का मामला झाबुआ जिले का सामने आया जहां अंतरवेलीया पुलिस चौकी प्रभारी (ASI) राजेंद्र शर्मा को इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
आधिकारिक जानकारी अनुसार अंतरवेलीया पुलिस चौकी प्रभारी राजेंद्र शर्मा ने ग्राम खुटाया के रमेश मुनिया से गांजे के पौधे की एनडीपीएस एक्ट में सह अभियुक्त नहीं बनाने के एवज में 50 हजार की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत रमेश मुनिया ने इंदौर लोकायुक्त पुलिस से की थी।
जब कक सुबह लोकायुक्त की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई करते हुए अंतरवेलिया पहुंचकर वँहा पदस्त ASI राजेश शर्मा को रंगे हाथों 20 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। फिलहाल लोकायुक्त की टीम मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।