प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से विभिन्न सामुदायिक प्रयासों सहित कार्यक्रम की हाल की श्रृंखलाओं में शामिल विषयों से संबंधित ‘मन की बात’ क्विज में भाग लेने का आग्रह किया है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:
“हमने इस महीने के दौरान #MannKiBaat में विभिन्न सामुदायिक प्रयासों सहित विविध विषयों को कवर किया है। आप लोग नमो एप पर एमकेबी क्विज में भाग लें।”

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।