लोकतंत्र उद्धघोष: कमल धीमान-इंदौर — बाहुबली, छोटा भीम, शक्तिमान, गब्बर सिंह, मुन्नाभाई इन सभी किरदारों को हमने फिल्मों और कार्टून में देखा है, लेकिन पहली बार इन किरदारों में डाक्टरों को दवाइयों के उपयोग और नुकसान की जानकारी देते हुए देखा गया। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इंडियन सोसायटी आफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन (आइएससीसीएम) कांफ्रेंस क्रिटिकेयर 2023 के समापन के दौरान डाक्टर विभिन्न किरदारों में आए।
यहां नुक्कड़ नाटक आयोजित हुआ। इसमें कुछ डाक्टरों ने विलेन बनकर जीवाणु का किरदार निभाया तो कुछ डाक्टरों ने हीरो बनकर एंटीबायोटिक का किरदार निभाया। इसमें डाक्टर आपस में लड़ाई करते भी देखे गए। जैसे हीरो और विलेन की लड़ाई होती है वैसे ही जीवाणु और एंटीबायोटिक आपस में लड़ाई करते हुए नजर आए। अंत में हीरो यानी एंटीबायोटिक की जीत हुई। दर्शक बनकर बैठे डाक्टरों ने पहली बार इस तरह से एंटीबायोटिक के इस्तेमाल करने की जानकारी प्राप्त की। एब्स्ट्रेक्ट कमेटी के को-चेयरमैन डा. आनंद सांघी ने बताया कि जीवाणु और एंटीबायोटिक बनकर अपने किरदारों के जरिए एंटीबायोटिक के ठीक तरह से इस्तेमाल करने की सलाह दी, ताकि हमारे शरीर में एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस ना पनप सके और जरूरत के समय पर एंटीबायोटिक खाने पर वह हमें राहत दे सके। यह नुक्कड़ नाटक आइएससीसीएम बरोड़ा की टीम द्वारा किया गया।

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।