बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से प्याज की फसल को भारीनुकसान खेतों में ही सड़ रहा है प्याज, राज्य सरकार से मुआवजे की मांग

इंदौर फ्लैश न्यूज ब्रेकिंग न्यूज़ मध्य प्रदेश सामाजिक समाचार

लोकतंत्र उद्घोष-इंदौर
इंदौर। पिछले 2 दिनों से लगातार इंदौर जिले में हो रही बारिश ओर ओलावृष्टि से प्याज की फसल को भारी नुकसान हुआ है। खेतों के अंदर ही प्याज सड़ने लगा है तथा किसानों को गेहूं के बाद अब प्याज भी रुला रहा है । बेमौसम हो रही है बारिश से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने मध्य प्रदेश सरकार से मांग की है कि वह तत्काल फसलों का सर्वे कराकर किसानों को आरबीसी 6 /4 के तहत मुआवजे का वितरण करें। संयुक्त किसान मोर्चा के रामस्वरूप मंत्री, बबलू जाधव ,शैलेंद्र पटेल, लाखन सिंह डाबी ने बताया कि इंदौर जिले में पिछले 2 दिनों में हो रही अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से किसानों के खेतों में पानी भरा गया । जिन किसानों ने प्याज की बोवनी की थी उनका प्याज खेतों में ही सड़ गया है । जिससे किसानों की हालत दुबले और दो आषाढ़ जैसी हो गई है। पहले अतिवृष्टि ने गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचाया था और अब प्याज की फसल बर्बाद हो रही है।
गांव कडौदा के किसान कान्हा पिता कमल पटेल ने बताया कि 4 बीघे की प्याज की फसल लगाई थी जो खेत में पड़ी हुई सड़ रही है 4 दिन से बारिश हो रही जिससे क्वालिटी बुरी तरह से प्रभावित होगी वर्तमान में भाव नहीं है सरकार से रात की मांग करते हैं। बरोदा पंथ के किसान चंदन सिंह बड़वाया ने बताया खेतों में प्याज उखाड़ कर रखी हुई है बारिश से प्याज की फसल पूरी तरह से खराब हो गई है सरकार से मदद की अपील करते हैं क्वालिटी खराब होने से तथा वर्तमान में प्याज की फसल का भाव मंडियों में नहीं मिलने से भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि किसानों को तत्काल फसल नुकसानी का मुआवजा दिया जाए। पहले ही प्याज के भाव नहीं मिल रहे हैं और फिर ऊपर से फसल खराब हो गई है ,जिससे किसानों को भारी नुकसान होगा। नेताओं ने तत्काल धारा आरबीसी 6/4 के तहत किसानों के खातों में राशि डाले जाने की मांग की है।

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *