बोला बैराज का हुआ भूमिपुजन , 335 हैक्टेयर भूमि होगी सिंचित

फ्लैश न्यूज मध्य प्रदेश राजनीति

ग्राम बोला मे माही नदी पर 353 लाख की लागत से बनने वाले बैराज का धार जिले के प्रभारी मंत्री प्रभुराम चैधरी, उद्योग मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगाॅव, सांसद छतरसिंह दरबार, क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा बुधवार को भूमिपुजन किया गया। बैराज के निर्माण से बोला, एहमद, भानगढ के किसानो की 335 हैक्टेयर भूमि सिंचित होगी। विगत कई वर्ष से किसानो द्वारा बोला बैराज निर्माण की मांग की जा रही थी जिसको लेकर विधायक प्रताप ग्रेवाल भी बैराज की स्वीकृति के लिए निरंतर प्रयासरत थे। इस दौरान जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार मेडा, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री बी.पी. मीणा, एसडीओ अशोक गर्ग, पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया, संजय बघेल, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधी देवा सिंगार, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधी सुनील गामड, सांसद प्रतिनिधी राजेन्द्र गर्ग, धर्मेन्द्र मण्डलोई, अखिलेश यादव, जनपद प्रतिनिधी भेरूलाल निनामा, अरविन्द रावल, बोला सरपंच धुलचंद भाबर, धुलचंद पटेल, चुन्नीलाल मारू, दशरथ मारू, बोदली सरपंच भमर भूरिया आदि उपस्थित रहे।

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *