भगवान धन्वन्तरी की पूजा कर हुआ निःशुल्क आयुष मेले का आयोजन निःशुल्क आयुष मेले में 436 लोग हुए लाभान्वित, आयुष क्योर एप करवाया डाउनलोड

देश विदेश फ्लैश न्यूज ब्रेकिंग न्यूज़ मध्य प्रदेश सामाजिक समाचार स्वास्थ सेवा और आतिथ्य

राष्ट्रीय आयुष मिशन योजनान्तर्गत संचालनालय आयुष भोपाल के निर्देशानुसार आयुष कार्यालय आयुष मंत्री महोदय आयुष विभाग सचिव सह आयुक्त के आदेश के परिपालन में एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ. वासुदेव असलकर के निर्देशन में ब्लॉक स्तरीय आयुष मेले का आयोजन गुरुवार को खरगोन जिले के भगवानपूरा ब्लॉक के ग्राम सरवर देवला में किया गया। मेले में आने वाले लाभान्वित लोगो की संख्या 436 रही जिसमे वातरोग-109, चर्मरोग-88, उदररोग-108, स्त्रीरोग-50, अर्श-31, उच्चरक्तचाप- 30, मधुमेह-20 रोगियों का उपचार कर निःशुल्क ओषधियों का वितरण किया गया। उक्त मेले में आने वाले लाभार्थियों को निशुल्क 40 औषधि पौधों का वितरण किया गया।
साथ ही मेले मे आने वाले लोगों को आयुष क्योर एप की जानकारी दे कर उक्त एप को मोबाइल में डाउनलोड भी करवाया गया साथ ही योग रजिस्ट्रेशन की जानकारी भी दी गई।

जिला नोडल अधिकारी डॉ.भोले सिंह बड़ोले ने बताया कि मेला सुबह 9.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक चला। जिसमें 436 रोगियों ने आयुर्वैदिक एवं होम्योपैथिक का निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं औषधि वितरण का लाभ लिया । शिविर में जनसामान्य को स्थानीय औषधि पौधों के उपयोग की जानकारी प्रदर्शनी लगाकर एवं पम्प्लेट वितरण कर दी गई । शिविर में आए हुए लाभार्थियों एवं अतिथियों को विभागीय योग प्रशिक्षक एवं योग सहायक द्वारा योगाभ्यास करवाया गया। साथ ही विभिन्न रोगों में उपयोगी योगसानो की मोबाइल एप के माध्यम से जानकारी भी दी गई।
शिविर मे आए लाभार्थियों की शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जांच की गई। मोबाइल के माध्यम से विशेषज्ञो से परामर्श के लिए ग्रामीणों को आयुष क्यौर एप डाउनलोड करवाया गया। शिविर में मुख्यत: चर्म रोग, श्वास, मधुमेह, स्त्रीरोग, उदर रोग, वात रोग, कास, प्रतिश्याय, रक्ताल्पता, बालरोग की चिकित्सा के साथ-साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आर्सेनिक एल्ब एवं त्रिकटु चूर्ण भी जरूरतमंद लोगों को दिया गया।।
मेले में मुख्यरूप से सेवा देने वाली डॉक्टरों की टीम में मुख्य नोडल अधिकारी डॉ.भोले सिंह बड़ोले, डॉ.दरबार रुछावे, डॉ. योगेंद्र सिसोदिया, डॉ. निशा चौहान, डॉ. रुपाली पाटीदार एवं पैरामेडिकल स्टाफ़ के रविन्द्र दवाने, दिलीप सिसोदिया, कविता ठाकुर, संतोष मंडलोई, काशीराम सायकु मुजाल्दे योग प्रशिक्षक, हुकुमचंद अमोदे एवं जितेंद्र कुमार वास्कले, सिंधु चौहान आदि द्वारा मेले में सेवाएं दी गई वंही ग्रामीणों में उक्त शिविर में सरपंच पुलाव सिंह चौहान, गांव के नानू पटेल, लोकेन्द्र सोलंकी, जनपद प्रतिनिधि, उपसरपंच विष्णु राठौड़, संतोष भावसार, अंकित अग्रवाल, जन अभियान परिषद के महेश खराड़ी एवं साथीगण उपस्थित रहे।

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *