खेड़ापति हनुमान मंदिर आलोट पर चल रही सात दिवसीय रामकथा के अंतर्गत तीसरे दिवस की कथा में भगवान श्रीराम का जन्म उत्सव मनाया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन पहुंचे वही पंडित दुर्गेश जी महाराज द्वारा कथा का वाचन किया जा रहा है आज के प्रसंग में भगवान राजा दशरथ राम को लेकर आए आकर्षक झांकियां सजाई गई आरती का लाभ ओम जी शर्मा नया बाजार द्वारा लिया गया वही कृष्ण दास जी महाराज द्वारा सभी को आशीर्वचन स्वरूप आशीर्वाद प्रदान किया गया खेड़ापति हनुमान सेवा समिति द्वारा आयोजित रामकथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन पहुंच रहे हैं और कथा का रसपान कर रहे हैं गुरु ही जीवन में बहुत से पार उतारता है गुरु का आशीर्वाद जिसे मिल जाता है वह स्वयं भगवान से मिल लेता है यदि आपके जीवन में कोई अच्छा व्यक्ति सत्संगी व्यक्ति अगर आपके टच में आता है तो समझ लेना कि भगवान से आपकी भक्ति और ज्यादा जुड़ने लगी है भगवान की कृपा आप पर होने लगी यही बात पंडित दुर्गेश जी महाराज द्वारा कथा के दौरान बताया गया कथा का समय प्रतिदिन 12:00 से 3:00 तक चल रहा है

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।