19 दिसंबर को दिल्ली में होने वाले किसान आंदोलन को लेकर हुई चर्चा
युवराज सिंह चौहान सोयत कला-
भारतीय किसान संघ बैनर तले 19 दिसंबर को दिल्ली में होने जा रहे किसान आंदोलन को लेकर शुक्रवार को नगर के देवनारायण मंदिर पर नगर एवं क्षेत्र के किसानों की तहसील स्तरीय बैठक संपन्न हुई बैठक के दौरान दिल्ली में होने होने जा रहे प्रदेश स्तरीय आंदोलन में किसान संघ पदाधिकारियों द्वारा ज्यादा से ज्यादा संख्या ने किसानों की उपस्थिति को लेकर चर्चा की गई जिसमें ब्लॉक स्तर पर कम से कम 5000 से अधिक किसान के पहुंचने की बात ब्लॉक किसान संघ द्वारा कही गई बैठक में 19 दिसंबर को दिल्ली में होने वाले किसान संघ आंदोलन चर्चा के बाद उपस्थित किसानों द्वारा विद्युत मंडल सोयत पहुंचकर किसानों की समस्या को लेकर विद्युत मंडल अभियंता भरत शाह को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से विद्युत मंडल पहुंचे किसानों द्वारा विद्युत अभियंता को निम्न बिंदुओं से अवगत कराया गया
१- सिंचाई हेतु किसानों को दी जा रही है 10 घंटे विद्युत सप्लाई पर किसी प्रकार से कटौती न की जाए
२- जले हुए ट्रांसफार्मर 24 घंटे में चेंज किये जाये
३- किसान अनुदान योजना के तहत ट्रांसफार्मर व्यवस्था चालू की जाए ।
४- किसानों की विद्युत विभाग संबंधित समस्याओं के लिए वितरण केंद्र स्तर पर शिविर लगाया जाए
५- ओवरलोड ट्रांसफॉर्मर को तत्काल बदला जाये
६- जले हुए ट्रांसफार्मर के लिए विद्युत मंडल द्वारा वाहन व्यवस्था की जाए या फिर किसानों को उनके वाहन का भाड़ा दिया जाए
ज्ञापन व बैठक के दौरान ये रहे उपस्थित-
किसान संघ प्रांत महामंत्री रमेश दांगी जिला अध्यक्ष रामनारायण तेजरा ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश सिंह चौहान ब्लॉक मंत्री कन्हैयालाल राठौर उपाध्यक्ष रामदयाल पाटीदार बालू सिंह रमेश कुशवाह विजेंद्र सिंह शिवराज सिंह चौहान के साथ कई किसान उपस्थित रहे ।

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।