*भारतीय वायु सेना अग्निवीर के लिए आवेदन 31 मार्च तक*
भारतीय वायु सेना (अग्निवार) के लिए आवेदन के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। जिसमें ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है। इच्छुक आवेदक वेबसाईट https://agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अपना पंजीयन करा सकते है। ऐसे युवा जिनका जन्म 26 दिसम्बर 2002 से 26 जून 2006 के मध्य हुआ है वे आवेदन करने के लिये पात्र है। शैक्षणिक योग्यता संबधी जानकारी विज्ञापन या भारतीय वायु सेना भर्ती की वेबसाईट से प्राप्त की जा सकती है। संबंधित लिंक एमपी रोजगार पोर्टल पर भी उपलब्ध् है।

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।