डॉक्टर 1 और ड्यूटी बीएमओ,चेकअप,ओपीडी, नाइट ड्यूटी,पोस्टमार्टम
भीकनगांव एक तरफ तो सरकार स्वास्थ्य को लेकर बड़ी बड़ी योजनाओं को निकलती है हाल में कोरोना वायरस जैसे बड़ी बीमारियों से निजात मिली है इसके बावजूद भी केंद सरकार न राज्य सरकार की खरगोन जिले की भीकनगांव तहसील पर नजर नही है मामला है सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीकनगांव ब्लाक का आये दिन डॉक्टर व स्टाफ की कमी व मेडिशिन के कारण मरीजो को कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है बच्चो के चेकअप से लगाकर ओपीडी में स्टाफ की कमी भर्ती महिलाओं की जांचों से लेकर पोस्टमार्टम व बीएमओ का चार्ज तक सिर्फ 1 डॉ के भरोसे भीकनगांव स्वास्थ विभाग लेकिन यहां कोई देखने नही आता जिस हॉस्पिटल में कम से कम 7 डॉक्टर होने चाहिए थे वहां सिर्फ 1 डॉक्टर के भरोसे ही भीकनगांव स्वास्थ्य विभाग चल रहा है डॉक्टरों की कमी के कारण मरीजो को जिला अस्पताल खरगोन रेफर कर दिया जाता है
वही सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल जी ने विजय लाड को अपना प्रतिनिधि भी नियुक्त किया है किंतु विजय लाड आज तक वे सामुदाइक स्वास्थ केंद्र पर झांकने भी नहीं जाते

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।