बाहर से शानदार, भीतर कुछ भी नहीं… क्या ऐसे ही निरीक्षण कर रहे अधिकारी.
♦रीवा- मऊगंज से बड़ी खबर
संजय बाबा यादव
रीवा- मऊगंज जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत एवं स्कूल मे शौचालय देखने को मिला है जो बाहर से शानदार है, लेकिन उसके भीतर कुछ भी नहीं. बाहर से इस शौचालय को देखने पर लगता है कि यह पूरी तरह पूर्ण हो चूका है लेकिन इसके अंदर जाकर स्थिति देखने पर आपको एहसास होगा कि आप किसी स्कूल एवं ग्राम पंचायत मे शौचालय नहीं बल्कि एक खंडहर में आ चुके है. इस शौचालय को देखकर आपको यह भी लगेगा कि केंद्र और राज्य सरकार गाँव के विकास के नाम पर राशि तो दे रही है लेकिन उस राशि का उपयोग सही तरीके से हुआ या नहीं इसको देखने वाला कोई नहीं. इस शौचालय को देखकर आपको यह भी लगेगा कि केंद्र और राज्य सरकार गाँव के विकास के नाम पर राशि तो दे रही है लेकिन उस राशि का उपयोग सही तरीके से हुआ या नहीं इसको देखने वाला कोई नहीं. इसका उपयोग शौचालय को लेकर तो बिल्कूल भी नहीं किया जा सकता बल्कि गर्मी से बचने यहाँ पशु आराम करते दिखाई देते हैं . इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पंचायत के स्तर पर किये जाने वाले कार्यों में जमीनी स्तर पर अधिकारी किस तरह से निरीक्षण कर रहे हैं. विकास के नाम पर अधुरा निर्माण आम ग्रामीणों को धोखा दे रहा है. अब देखना है कि कब तक ग्राम पंचायत , स्कूलों में मऊगंज जनपद के सक्षम अधिकारी भौतिक निरीक्षण के लिए पहुंचते हैं और कब तक अधूरा निर्माण कार्य पूरा होता है और कब तक दोषियों के ऊपर कार्यवाही किया जाता है
सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।