आलोट – त्रिवेणी मेले मे आयोजित जिला केसरी कुश्ती दंगल प्रतियोगिता मे महावीर व्यायामशाला आलोट के पहलवानों ने जोर आजमाइश करते हुए विभिन्न वजन समूह मे जीत दर्ज की । नगर की महावीर व्यायामशाला के पहलवानों ने कुश्ती प्रतियोगिता मे भाग लेकर नगर एवं व्यायामशाला का नाम रोशन किया । बालिका वर्ग के 48 किलो भार वर्ग मे पहलवान मधु पिपलोदीया ने सेमीफाइनल मे जगह बनाई। फ़ाइनल मे कड़ी टक्कर देते हुए पहलवान मधु दूसरे स्थान पर रही जिसे जिला महापौर उपविजेता से सम्मानित करते हुए नगद राशि और कप प्रदान किया गया । वहीं सन्नी पहलवान और सोहेल पहलवान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । पहलवानों के इस प्रदर्शन से नगर मे खुशी की लहर हैं और व्यायामशाला उस्ताद कमलाशंकर मेवाडा, अध्यक्ष राजेश प्रजापति, सह सचिव गौरव भैसोटा, विनय निगम, मनीष पांचाल, सुरेश प्रजापति, अनिल प्रजापति, कशिश सोलंकी, तम्मना सोलंकी सहित समस्त पहलवानों एवं इष्ट मित्रों ने बधाइ देते हुए पुष्पमाला से स्वागत किया एवं उज्जवल भविष्य की मंगलमय शुभकामनायें दी

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।