लोकतंत्र उदघोष । राहुल पोरवाल। झारडा : महिदपुर विधानसभा में विकास यात्रा बुधवार गांव परासली से शुरू हुई। यात्रा में क्षैत्रीय विधायक बहादुरसिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीण क्षैत्रों लोगों को शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही जिन हितग्राहियों को योजनाओं को लाभ मिल चुका है। उनसे भी चर्चा की। बुधवार को विकास यात्रा गांव गेलाखेडी, छिंगरी, माउखेडी, नागपुरा, छज्जुखेडी, सोमचिढी, महिदपुरिया, झारडा, आक्याबजरंग, दुबली, पर्वतखेडा, कुकनी, रोहिडा, हरबाखेडी, चितावद, मुंडलापर्वल, बलाईखेडा, डेलचीखुर्द होते हुए रूद्रखेडा में यात्रा समाप्त हुई। क्षैत्रीय विधायक बहादुरसिंह चौहान ने विकास यात्रा के दौरान ग्रामीण क्षैत्रों में 14 निर्माण कार्यो राशि 65 (लाख) का लोकार्पण किया है। साथ ही 6 निर्माण कार्यो राशि 25 (लाख) का भूमिपूजन किया गया। साथ ही गांवों में विकास कार्यो को लेकर ग्रामीणों भी की गई है। साथ ही निर्माण कार्यो करवाए जाने के घोषणा भी विधायक चौहान ने की है।
विकास यात्रा के झारडा नगर में पहुंचने पर गणेश चौक पर विधायक बहादुर सिंह चौहान का भव्य स्वागत किया गया पंचायत प्रांगण में स्थित स्वामी विवेकानंद हाल में विधायक चौहान ने सभा को संबोधित किया एवं क्षेत्र की उभरती हुई प्रतिभाओं का सम्मान किया गया इसी तहत झारडा नगर के होनहार छात्र अजय कुमावत पिता कैलाश चंद्र कुमावत को नेशनल दौड़ प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने पर विधायक बहादुर सिंह चौहान द्वारा 10 हजार की पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया एवं भविष्य में उनके उज्जवल कामना करते हुए शुभकामनाएं दी गई इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्णकांत पोरवाल, तहसीलदार जितेन्द्र चौरसिया, तहसीलदार संतुष्टि पाल, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवनारायण सूर्यवंशी, मण्डल अध्यक्ष तेजुसिंह, पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि नारायणसिंह, युवा नेता अजय कुमावत, अंतिम कुमावत, रामलाल कुमावत, बगदिराम, भाजपा मिडिया प्रभारी राकेश कुमावत व अन्य जनप्रतिनिधि एवं समस्त खण्ड स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।