मामा के राज में अवैध उत्खनन, एक पोकलेन सहित 5 डम्पर जप्त और मामजी कहते है हम तो फैसला ऑन द स्पॉट करते है

खरगोन निर्माण फ्लैश न्यूज ब्रेकिंग न्यूज़ मध्य प्रदेश राजनीति

 

खरगोन:-लाख जतन कर ले प्रशासन लेकिन बीजेपी सरकार में अवैध उत्खनन रुकने का नाम नही ले रहा है। ऊपर से माफियाओं के प्रति मामजी का रुतबा कम होते नजर आ रहा है। जबकि मामजी तो अभी नायक फ़िल्म के नायक बन अपना रोब सिर्फ अधिकारियों पर ही जमाते नजर आ रहे है । फैसला ऑन द स्पॉट करने वाले मामजी इन माफियाओ पर क्यो फैसला नही ले पा रहे है दाल में कुछ काला तो है लेकिन क्या काला पिला है ये तो मुख्यमंत्री जी जाने लेकिन जमीनी स्तर और चन्द अधिकारी या कहे खनिज विभाग की टीम द्वारा औचक तरीके से रविवार सोमवार की मध्यरात्री में मंडलेश्वर के सुलगाव में नर्मदा भेट से रेत का अवैध उत्खनन करते 1 पॉकलेन , 5 डंपर और 2 पानी के इंजन पंप जप्त किए । जप्त किए गए वाहनों के विरुद्ध मप्र खनिज (अवैध खनन , परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत….मंडलेश्वर के ग्राम सुलगाव में रेत का अवैध उत्खनन करते पॉकलेन और डंपर पर खनिज विभाग ने कुछ इस तरह रातभर की कार्यवाही ।

रातभर चली कार्यवाही को लेकर खनिज अधिकारी सावन चौहान ने कहा की सुलगांव में हमे रात को सूचना मिली थी कि यंहा रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। इस पर हमने दो तीन टीमो के माध्यम से बताई गई जगह पर कहे मोके पर दबिश दी तो हमे एक पोकलैंड मशीन पांच डम्पर मिले जो अवैध रेत का उत्खनन कर रहे थे। इन सभी को हमने जब्त कर थाना मण्डलेश्वर में उन्हें अभिरक्षा में खड़ा कर दिया है।

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *