में 25 एवं 26 को दो दिन होगी ऑखों की जांच कलेक्टर और एसडीएम ने अस्तपाल एवं ठहरने की व्यवस्था का जायजा लिया संजय बाबा यादव..

फ्लैश न्यूज ब्रेकिंग न्यूज़ मध्य प्रदेश

श्योपुर अस्पताल 

केन्द्रीय कृषि मंत्री करेंगे सांसद नेत्र शिविर का शुभारंभ

श्योपुर:-केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा क्षेत्रीय सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर 25 नवंबर को जिला चिकित्सालय श्योपुर में सांसद नेत्र शिविर का शुभारंभ करेंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय कृषि मंत्री तोमर 24 नवंबर को दिल्ली से सवाई माधोपुर होते हुए रात्रि 10 बजे श्योपुर पहुंचेगे तथा रात्रि विश्राम करेंगे।
केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर 25 नवंबर को प्रातः 10 बजे जिला चिकित्सालय श्योपुर में सांसद नेत्र शिविर का शुभारंभ करेंगे। इसके उपरांत प्रातः 11 बजे कॉलेज ग्रांउड श्योपुर पर वीर सावरकर फुटबॉल एकेडमी द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे। केन्द्रीय कृषि मंत्री एवं सांसद तोमर दोपहर 12 बजे कलेक्टर सभाकक्ष में दिशा कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। अपरान्ह 03 बजे होटल पॉम में सरपंच संघ प्रतिनिधि मंडल से भेंट करेंगे। इसके उपरांत 3.30 बजे नगर परिषद श्योपुर द्वारा शिवपुरी रोड पर निर्मित ऑर्डीटोरियम का लोकार्पण करेंगे। तत्पश्चात् सांय 4.30 बजे कराहल में विधुत सब स्टेशन का लोकार्पण करेंगे।

अंधत्व निवारण हेतु जिला चिकित्सालय श्योपुर में 26 एवं 27 नवंबर को लगेगा शिविर

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा क्षेत्रीय सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में अंधत्व निवारण हेतु जिला चिकित्सालय श्योपुर में 26 एवं 27 नवंबर को आयोजित होने वाले विशाल सांसद नेत्र शिविर की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर शिवम वर्मा द्वारा गत रात्रि को जिला चिकित्सालय श्योपुर में ऑपरेशन की व्यवस्थाओं सहित ऑपरेशन पश्चात् नेत्र रोगियों को ठहराने के लिए की जा रही व्यवस्थाओ का जायजा लिया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऑपरेशन से पूर्व नेत्र रोगियों की जांच एवं परीक्षण के लिए अब श्योपुर अस्पताल में दो दिन 25 एवं 26 नवंबर को जांच की जायेंगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विजयपुर में 25 नवंबर को तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कराहल, बडौदा एवं वीरपुर में 26 नवंबर को जांच होगी।
कलेक्टर शिवम वर्मा द्वारा सांसद नेत्र शिविर में नेत्र रोगियों के ऑपरेशन के लिए जिला चिकित्सालय में ऑपरेशन थियेटर सहित पोस्ट ऑपरेटिव वार्डो का निरीक्षण कर चिकित्सीय व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। श्योपुर अस्पताल में ऑपरेशन पश्चात् रोगियों को ऑर्ब्जवेशन में रखने के लिए बनाये गये पोस्ट ऑपरेटिव वार्डो में लगभग 100 बेड की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। ऑर्ब्जवेशन पश्चात् नेत्र रोगियों को नगरपालिका मैरिज गार्डन, कृष्णा पैलेस, स्टेडियम के पास आर्डीटोरियम में शिफ्ट करने की व्यवस्थाओ का भी जायजा लिया गया। उन्होंने उक्त स्थानों के अलावा हिन्दु धर्मशाला को भी आवश्यकता पडने पर उपयोग में लाने हेतु रिर्जव रखने के निर्देश एसडीएम लोकेन्द्र सरल को दिये।
कलेक्टर शिवम वर्मा ने इस दौरान नगरपालिका मैरिज गार्डन का अवलोकन भी किया तथा यहां नेत्र रोगियों के ठहरने आदि व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद तोमर की विशेष पहल पर सांसद नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला चिकित्सालय श्योपुर में नेत्र रोगियों की जांच प्रातः 09 बजे से सांय 04 बजे तक 25 एवं 26 नवंबर को चिकित्सको की टीम द्वारा की जायेगी। 25 नवंबर को ही विजयपुर अस्पताल में नेत्र रोगियों की जांच होगी। जबकि 26 नवंबर को कराहल, बडौदा एवं वीरपुर में जांच एवं परीक्षण शिविर लगाये जायेंगे। जांच में चिन्हित रोगियों के मोतियाबिन्द के ऑपरेशन जिला चिकित्सालय श्योपुर में 26 एवं 27 नंवबर को होगे। इफको के सहयोग से आयोजित सांसद नेत्र शिविर में अर्तराष्ट्रीय नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शरद वाजपेयी की 30 सदस्यीय चिकित्सकों की टीम द्वारा ऑपरेशन किये जायेंगे।
निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जाट, भाजपा जिला महामंत्री शंशाक भूषण, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज तोमर, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री मोनू सोनी, एसडीएम लोकेन्द्र सरल, तहसीलदार संजय जैन, सिविल सर्जन डॉ डीएस सिकरवार, आरएमओ डॉ प्रदीप शर्मा, इफको के स्टेट मैनेजर बहादुर राम, क्षेत्रीय प्रबंधक ग्वालियर श्री आरके महोलिया, क्षेत्रीय अधिकारी शिवपुरी श्री नितिन पाटीदार, सीएमओ मधुसूदन श्रीवास्वत, हेल्थ आफीसर सत्यभानू जाटव आदि उपस्थित थे।

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *