मौसम के कड़े तेवर, 2 दिन से कड़ाके की ठंड, पारा गिरकर 9 डिग्री सेल्सियस पहुंचा। और ठंड पड़ने के अभी आसार

आलोट फ्लैश न्यूज मध्य प्रदेश

आलोट- (विनय निगम) जैसे-जैसे 2022 के दिन कम होते हुवे समाप्ति की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे तापमान भी लगातार कम हो रहा है दिसंबर माह के अंतिम दिनों में ठंड में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया पिछले 2 दिनों से क्षेत्र में कड़ाके की ठंड लगातार जारी है, हवाओं के चलते तापमान में गिरावट आई है, पारा गिरकर 9 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है, वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में पश्चिमी विक्षोभ का जबरदस्त असर होगा और तापमान मैं 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट और दर्ज होगी।
लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं, मगर अभी तक परिषद द्वारा सार्वजनिक अलाव की व्यवस्था नहीं की गई, जबकि हर वर्ष नगर परिषद द्वारा यह व्यवस्था की जाती है। सोमवार रात्रि 9:00 बजे के बाद पारा गिरकर 9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था, मंगलवार को भी ठंड ने अपनी दस्तक दे दी हैअनुमान है कि रात्रि में भी पारे में गिरावट दर्ज की गई है। विगत 2 दिनों से शीतलहर के चलते पारे में लगातार गिरावट आ रही है जिसके कारण आमजन दिन भर गर्म कपड़ों में लदे हुए दिखाई दे रहे हैं। लगातार बढ़ रही ठंड के कारण आमजन गर्म चीजों की ओर आकर्षित हो रहे हैं करोड़ों की दुकान पर भीड़ बढ़ रही है तो वही दूध जलेबी पिन खजूर सहित गर्म चीजों की दुकानों पर आमजन पहुंचकर उस का लुफ्त उठा रहे हैं दिन भर चाय की चुस्की उनके साथ आमजन को धूप रास्ता रही है दिसंबर माह के अंतिम दिनों में कड़ाके की ठंड ने लोगों को घरों में दुबक ने के लिए मजबूर कर दिया है रात्रि 10:00 बजे के बाद बाजारों में सन्नाटा दिखाई देने लग गया है तो वहीं दिनभर आमजन धूप में अपना समय बिताने लग रहे हैं हालांकि अभी स्कूलों की छुट्टियां हैं जिसके चलते बच्चों को काफी राहत महसूस हो रही है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि इस मौसम में बुजुर्ग एवं बच्चों का विशेष ध्यान रखना है जहां तक हो वहां तक धूप और अलाव के पास ही उन्हें रहना चाहिए।

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *