देपालपुर आज पुलिस को सूचना मिली कि यशवंत सागर बांध पर एक शव पानी मैं किनारे तैर रहा है पुलिस ने तैराक एवं नाव की
मदद से शव को देपालपुर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त युवक का नाम राम सिंह पिता बालू सिंह जाति राजपूत निवासी जिंदा खेड़ा थाना चंद्रावतीगंज का निवासी है। युवक की 30 नवंबर को चंद्रावतीगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज हुई थी 2 दिन पहले युवक की मोटरसाइकिल हीरो होंडा MP09XC9920 देपालपुर थाना क्षेत्र में मिली थी इस संबंध में आगे की कार्यवाही चंद्रावतीगंज पुलिस जांच में जुटी हुई है पश्चात ही कारणों का पता चलेगा।

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।