खरगोन:-13 जनवरी 2023 को ‘‘युवा सामागम‘‘ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा युवा नीति जारी की जा रही हैं। इसके लिए प्रदेश के युवाओं को आत्मविश्वास पूर्ण नव प्रवर्तनशील, उद्यमी एवं जोखिम लेने के लिये तैयार, आर्थिक और वित्तीय व्यवस्था एवं संरचना के प्रति जागृत, मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वास्थ्य, पर्यावरण के प्रति उत्तारदायी, समावेशी एवं न्यायपूर्ण, वैज्ञानिक स्वभाव एवं दृष्टिकोण से युक्त, युक्ति-युक्त निर्णय लेने में समर्थ, संस्कृति एवं संस्कारों के प्रति आदर भाव से युक्त राष्ट्र निर्माण के लिए प्रतिबद्ध, भविष्य में नेतृत्व प्रदान करने के लिए समर्थ, रोजगार के लिए स्वयं को शिक्षा और कौशल प्रदान करने के लिए महाविद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारो, भूतपूर्व विद्यार्थियों, विद्यार्थियों एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा सुझाव एवं समाधान प्राप्तं करने के लिए शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन में सोमवार को प्रातः 12:45 बजे बैठक आयोजित होगी। बैठक में प्राप्त सुझावों को अतिरिक्त संचालक इदौर के माध्यम से शासन को प्रस्तुत किए जाएंगे ।
बैठक मे प्राप्त सुझावों के पश्चात भी कोई सुझाव आते है तों वे विज्ञान भवन के कक्ष क्रमांक 18 में रखी गई राज्य युवानीति सुझाव पेटी में भी लिखित सुझाव प्रेषित कर सकते हैं।
सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।