राष्ट्रीय स्तर के उत्कृष्टता पुरूस्कारों में मध्यप्रदेश सायबर पुलिस का श्रेष्ठतम प्रदर्शन सायबर क्षेत्र में पुलिस की क्षमता निर्माण में प्रथम पुरूस्कार सायबर कॉप आफ दी ईयर में द्वितीय पुरूस्कार….

कानून व्यवस्था फ्लैश न्यूज ब्रेकिंग न्यूज़ भोपाल मध्य प्रदेश सामाजिक समाचार

इस वर्ष का लगातार तीसरा पुरुस्कार

भोपाल:- Data Security Council of India (DSCI) द्वारा सायबर सिक्योरिटी क्षेत्र में कार्य करने वाली

संस्थाओं को प्रतिवर्ष प्रदान किये जाते है उत्कृष्टता पुरूस्कार • विभिन्न राज्यों के 288 प्रतिभागियों में से म0प्र0 सायबर पुलिस को प्राप्त हुए दो
पुरूस्कार • Excellence in Capacity Building of Police Agencies’ तथा ‘Cyber Cop Award’ श्रेणियों में प्राप्त हुए पुरूस्कार।

Capacity Building के फाइनल में केरल और हरियाणा को पीछे छोड़कर मध्यप्रदेश सायबर पुलिस ने प्राप्त किया प्रथम स्थान हरियाणा के गुरुग्राम में आयोजित Annual Information Security Summit 2022 (AISS) में प्रदाय किये गये पुरुस्कार इस वर्ष सायबर के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त होने वाले सभी प्रमुख पुरूस्कारों में मध्यप्रदेश सायबर पुलिस को उत्कृष्ट स्थान प्राप्त हुआ है। योजनाबद्ध तरीके से प्रशिक्षण के माध्यम से सायबर अपराध अनुसंधान / सायबर फोरेंसिक में दक्षता प्रदान कर रहा है राज्य सायबर पुलिस। सायबर क्राईम इंवेस्टीगेशन में अभी तक कुल 10354 पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सायबर योगेश देशमुख (आई.पी.एस.) द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय स्तर पर घोषित Excellence Awards 2022 में राज्य सायबर पुलिस को सर्वाधिक दो श्रेणीयों में पुरस्कार प्राप्त हुये है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि DSCI (Data Security Council of India) द्वारा दिनांक 22/12/22 को हरियाणा के गुरुग्राम में Annual Information Security Summit. 2022 (155) आयोजित की गई थी। इस समिट में देश के सभी राज्यों तथा सायबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं से सायबर सुरक्षा एवं विवेचना में उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्राप्त 288 नामांकनों में से मध्य प्रदेश सायबर पुलिस ने Excellence in Capacity Building of Police Agencies’ तथा ‘Cyber Cop Award श्रेणियों में क्रमश प्रथम तथा द्वितीय पुरुस्कार प्राप्त किये।

Excellence in Capacity Building of Police Agencies अवार्ड क फाइनल में मध्यप्रदेश सायबर पुलिस की प्रतिस्पर्धा केरल और हरियाणा से थी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, सायबर योगेश देशमुख के द्वारा वर्ष 2022 के प्रारंभ से ही प्रदेश के सभी 52 जिलों के पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षित करने हेतु व्यापक और व्यवस्थित प्रशिक्षण कार्यक्रम बनाकर सायबर जोन कार्यालय भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर एवं उज्जैन के माध्यम से प्रत्येक माह प्रशिक्षित किया गया। इस सुव्यवस्थित और सुसंगठित प्रयास को ज्यूरी द्वारा मान्यता देते हुए प्रथम उत्कृष्टता पुरुस्कार प्रदाय किया गया। मध्यप्रदेश में राज्य सायबर पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्यों को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता लगातार मिल रही है।

DSCI द्वारा देशभर के सभी राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सायबर अपराधों के संबंध में की जा रही विवेचना का मुल्याकन किया गया तथा मध्य प्रदेश सायबर पुलिस की निरीक्षक श्रीमती नीतू कसोरिया, उपनिरीक्षक राहुल एवं टीम को Cyber Cop Award’ श्रेणी में द्वितिय पुरूस्कार प्रदाय किया है।
ज्ञातव्य है कि राज्य सायबर पुलिस ने वर्ष 2022 में सायबर क्राइम के क्षेत्र में दिये जा रहे प्रशिक्षण तथा अपराधों की विवेचना में राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल काइम रिकार्ड ब्यूरो एवं डाटा सिक्यूरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा घोषित उत्कृष्टता के सभी आवास में स्थान प्राप्त किया है। इस सफलता पर पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश, सुधीर सक्सेना (IPS) ने राज्य सायबर पुलिस की पूरी टीम को बधाई दी हैं।

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *